परिषद

उत्तर प्रदेश शासन पर्यटन अनुभाग-1 के पत्र संख्या 66/41-1-2024-01 (गठन)/2019 लखनऊ दिनांक 4 जनवरी 2024 द्वारा निर्गत अधिसूचना के माध्यम से श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद अयोध्या का गठन माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में किया गया है | गठित परिषद का मुख्य उद्देश्य अयोध्या की समस्त प्रकार की सांस्कृतिक, पारिस्थितिकीय तथा स्थापत्य सम्बंधी विरासत की सौंदर्यपरक गुणवत्ता को परिरक्षित करने, विकसित करने तथा अनुरक्षित करने की योजना तैयार करने, ऐसी योजना के क्रियान्वयन का समन्वय एवं अनुश्रवण करने और क्षेत्र में एकीकृत पर्यटन विकास तथा विरासत संरक्षण एवं प्रबंधन हेतु संगत नीतियों विकसित करने, जिला अयोध्या के किसी विभाग/स्थानीय निकाय/प्राधिकरण को अयोध्या क्षेत्र के विरासतीय संसाधनों को प्रभावित करने वाली या सम्भावित रूप में प्रभावित करने वाली किसी योजना, परियोजना या किसी विकासगत प्रस्ताव के सम्बंध में परामर्श एवं मार्ग दर्शन प्रदान करने के लिये किया गया है |