अयोध्या में पर्यटन बढ़ाने के लिए 11 और योजनाए जल्द शुरू होगी नए रूप में दिखेगा कौशलेश सदन मणि पर्वत के पास बनेगा पाथवे अयोध्याजी तीर्थ विकास परिषद को दिए गए प्रोजेक्ट|
श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद की नियोजन तथा विकास समिति की द्वितीय बैठक मंडलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई है जिसमे आयुक्त महोदय ,अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व समिति के अन्य सदस्य की गरिमय उपस्थिति रही जिसमे चर्चा विशेष रूप से अयोध्या के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिये बनाने वाले 2 गांवो को पर्यटन के लिए तैयार किया जा रहा है 461.39 करोड़ के नयी परियोजना को लेकर विचार- विमर्श हुए|
MYogiAdityanath जी , माननीय मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा श्री अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की वेबसाइट www.shreeayodhyajiteerth.com का विमोचन किया गया|
दिनांक 31-8-2024 को श्री संतोष कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालक
अधिकारी श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा विधान सभा क्षेत्र मिल्कीपुर
के ग्राम गहनाग विकास खण्ड अमानीगंज के ग्राम गहनाग में स्थित गहनागन
बाबा धाम का निरीक्षण श्री धीरज श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी
श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के साथ अपराहन में किया गया। निरीक्षण
के समय उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर
श्री अजय मिश्रा एंव श्री ओम प्रकाश कौशल व श्री सत्य प्रकाश कौशल के
साथ ग्राम के अनेको ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।
निरीक्षण के समय उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गहनागन
बाबा देवस्थान पर काफी दूर दराज से सॉप के काटे व्यक्ति आते है जिनका
यहाँ उपचार प्राचीन काल से किया जाता है। यह भी बताया गया कि यहाँ
प्रत्येक सोमवार को मंदिर पर विशाल भीड एकत्र होती है तथा प्रत्येक बर्ष
नागपंचमी के उपरान्त पड़ने वाले प्रथम सोमवार को यहाॅ पर एक विशाल मेला
लगता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते है उपस्थित
ग्रामीणों द्वारा इस स्थल के सौन्दर्यीकरण कराये जाने की माँग की गई है।
इस स्थान पर एक सरोवर भी है जो बताया गया कि वह ग्राम पंचायत की
भूमि पर एंव कुछ हिस्सा निजी भूमि पर है।
श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के कृत्यों में सम्मिलित पर्यटको की
सुविधा के दृष्टिगत प्राचीन स्थान के सौन्दर्यीकरण कराये जाने के उद्देष्य से
स्थल पर उपस्थित सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अजय मिश्रा को निर्देशित
किया गया कि गहनागन बाबा धाम की आरक्षित भूमि पर पाथवे मन्दिर के
सामने वाले भाग का सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु डी०पी०आर० तैयार कर
उनके समक्ष तीन दिन के अन्दर प्रस्तुत किया जाये जिससे अग्रिम कार्यवाही
की जा सके। इसके अतिरिक्त यह भी कहा गया कि यदि ग्रामसभा की सहमति
से सरकारी भूमि प्राप्त हो जाये तो इस पर शौचालय, पेयजल, सोलर लाइट
सरोवर को कुण्ड के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी तैयार कर
डी०पी०आर० में सम्मिलित कर प्रस्तुत किया जाये|